रेड: जानिए आपके अधिकार
यदि ICE police door खटखटाए तो...
Door ज़रा सा भी ना खोलें
पूछें कि उनके पास कोई वारंट है क्या?
अगर वारंट है तो door के नीचे से सरकाने को बोलें
देखें की ...
क्या वारंट पर जज के साइन हैं?
ICE police घर के अंदर तभी आ सकती है जब उनके वारंट पर जज के दस्तखत होंI
अगर ICE police घर के अंदर आ जाए तो..
उनसे ये कहें:
“मैं आपके अंदर आने से सहमत नहीं हूँ” (I do not consent to you entering my home.”)
“मैं आपको घर में सर्च करने की पर्मिशन नहीं देता/ देती हूँ” (I do not consent to you searching my home)
आपका हक़: किसी प्रश्न का जवाब ना दें
आप और किसी भी अन्य व्यक्ति को चुप रहने का अधिकार है।
आप किसी भी प्रश्न का झूठा जवाब ice police ऑफ़िसर को ना दे
आपका हक़: रिकॉर्डिंग और फ़ोटो
आप ऑफ़िसर से बातचीत को रेकIर्ड कर सकते हैं और ऑफ़िसर की फ़ोटो ले सकते हैं I
कभी झूट ना बोलें ...
कि आप लीगल हैं या आपके पास वीज़ा या इमिग्रेशन पेपर है
या कभी किसी ऑफ़िसर को झूठे पेपर ना दिखाए अगर ... आप कोई ऑफ़िसर को यह बताते हैं कि वे U S सिटिज़ेन नहीं हैं और उनके पास इमिग्रेशन के पेपर नहीं है तो ऑफ़िसर उन्हें गिरफ़्तार कर सकते हैं
आपका हक़: चुप रहें
अगर ICE police आपसे वीज़ा या पेपर माँगे तो आप यह बोल सकते हैं की “ आपको चुप रहने का हक़ है. (You have the right to remain silent.)
अगर आपने कुछ सवालों के जवाब दे दिए हैं तो भी आप बाक़ी के सवालों के जवाब देने से मना कर सकते हैं।
अगर ऑफ़िसर गिरफ़्तार करे तो...
आपको कुछ ना बोलने या चुप रहने का अधिकार है. आप यह कह सकते हैं: “मैं अपने वक़ील या lawyer से बात करने तक चुप रहूँगा/ रहूँगी
आपका हक़: आपका अपना वक़ील ...
उसका ख़र्च आपको ख़ुद उठाना है I
आपका हक़
जब तक आप अपने वक़ील से सलाह ना कर लें आप कोई भी पेपर पर साइन ना करे या कोई डिसिज़न/निर्णय ना लें I
आपका हक़
आप कॉन्सलट (Indian Consulate) को कॉल कर सकते है या फिर ऑफ़िसर को उन्हें कांटैक्ट करने को कह सकते हैं और अपने अरेस्ट के बारे में बता सकते हैं I (कॉन्सलट भी आपकी मदद कर सकते हैं)
If you have questions:
Cal (317)660-6174; or email: lharan@hanlaw.com;